Posts

Showing posts from July, 2017

सौ ग्राम आँसू - एक कहानी

Image
यह जरूरी नही है की आँसुओं वाली सारी कहानियाँ रोने धोने से ही शुरू हों। उदहारण के तौर पर हम इसे  20 मिनट में त्वचा गोरी करने वाले नुस्खों से शुरू करेंगे। ---------------------- यह आश्चर्य होगा कि जब विनोद पंतालिया पचास रुपये को सौ रुपये में बदल रहा था,  ठीक उसी वक़्त रजनी त्वचा गोरी करने का एक बढ़िया रामबाण नुस्खा आज़मा रही थी सामने कीमती टेलीविज़न में बताया जा रहा था  इसे लिख लें और आज़माएँ- - " सबसे पहले सौ ग्राम.....चर्र्र्ड च्र्रर" और लाइट चली गई, टेलीविजन में त्वचा गोरी करने का रामबाण नुस्खा बताने वाली सुंदर कन्या कई देर तक टेलीविजन का आकार बनी रही। रजनी ने फोन उठाया - सर्दी की वजह से मेरी हिम्मत छूट रही है। - तो ? -तुम आ जाओ मेरी जान - मैं बिज़ी हूँ। - क्या?  तुम्हें मेरी याद नही आई ? - राहुल ! मुझे कुछ चाहिए !! - क्या ? - पता नहीं, पर सौ ग्राम ही चाहिए। फोन काट गया।  पर फोन का आविष्कार...